यक्षस्वरूपाय जटाधराय पिनाकहस्ताय सनातनाय। दिव्याय देवाय दिगम्बराय तस्मै यकाराय नम: शिवाय् ॥
जिन्होंने यक्ष स्वरूप धारण किया है, जो जटाधारी हैं, जिनके हाथ में ‘पिनाक’ धनुष है, जो दिव्य सनातन पुरुष हैं, ऐसे दिगम्बर देव य कार स्वरूप शिव को नमस्कार है॥
Salutations to the sacred Lord who is the Yaksa incarnate, whose hairs are long and matted, who holds Pinaaka (trident) in His hand, who has the entire sky as His attire and who is embodied as the letter Ya.