न मे मृत्यु शंका न मे जातिभेद:पिता नैव मे नैव माता न जन्म:
न बन्धुर्न मित्रं गुरुर्नैव शिष्य: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥
Hindi Translation
न मुझे मृत्यु का डर है, न जाति का भेदभाव, मेरा न कोई पिता है, न माता, न ही मैं कभी जन्मा था, मेरा न कोई भाई है, न मित्र, न गुरू, न शिष्य, मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
English Translation
I am neither afraid of death nor caste discrimination, I have no father, no mother, nor was I ever born, I have no brother, no friend, no teacher, no disciple, I am pure consciousness, eternal, infinite Shiva.
Customer reviews
Reviews
There are no reviews yet.
Write a customer review